Home Crime दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग की घटना ने पकड़ा तूल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी चेतावनी

दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग की घटना ने पकड़ा तूल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी चेतावनी

by Rashmi Rani
0 comment
Delhi Children Hospital Fire Tragedy

Delhi Children Hospital Fire Tragedy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

26 May, 2024

Delhi Children Hospital Fire Tragedy: दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई. जिसमें 7 नवजात मासूमों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 12 बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं. जिसमें से 5 बच्चों की हालत काफी नाजुक है. वहीं, अब इस मामले में राजनीतिक बयान सामने आने लगे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस हादसे पर शोक व्यकत किया है तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

राष्ट्रपति ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘विवेक विहार दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से अनेक बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें. मैं इस घटना में घायल हुए अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत की घटना हृदय विदारक है और उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ‘बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.’

आग लगने के कारणों की हो रही जांच

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले या किसी गलत काम में शामिल पाए जाने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात शाहदरा में बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल में आग लग गई. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि 12 नवजात शिशुओं को चिकित्सा सुविधा से बचाया गया लेकिन उनमें से सात की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पांच बच्चों का दूसरे अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : Delhi Baby Care Center में लगी भीषण आग, करीब 7 नवजात की हुई मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2023 Live Times News – All Right Reserved.
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00