Home Environment Odisha Weather Forecast: तपती गर्मी से बेहाल लोग, IMD ने ओडिशा के 10 जिलों में रेड अलर्ट किया जारी

Odisha Weather Forecast: तपती गर्मी से बेहाल लोग, IMD ने ओडिशा के 10 जिलों में रेड अलर्ट किया जारी

by Live Times
0 comment
Odisha Weather Forecast

Odisha Weather Forecast: ओडिशा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने गर्मी को देखते हुए राज्य के जुड़वां शहर भुवनेश्वर और कटक के साथ कई जिलों के लिए रेड अलर्ट (IMD Red Alert) जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिन तक सूखी गर्मी रहेगी.

28 April, 2024

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट (IMD Red Alert)

Odisha Weather Forecast:अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला, जिसके बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने मई के महीने में भी गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. दरअसल, गर्मी से बचने के लिए लोग छाता का सहारा ले रहे हैं और सड़क किनारे ठेलों से लेकर ठंडा पी रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों पर तापमान बढ़ने और लू चलने की खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान बढ़ने का असर हर उम्र के लोगों पर पड़ रहा है. साथ ही IMD ने बताया कि साल 2010 के बाद से राज्य में यह लू का सबसे लंबा दौर माना जा सकता है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और हाल-फिलहाल में बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. लिहाजा मौसम विभाग ने गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए चिलचिलाती धूप में निकलने से बचने को कहा है.

गर्मी से बचाव के उपाय

डॉक्टर्स के अनुसार, इस चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें, लंबे समय तक बाहर धूप में रहने से बचें समक्ष देश में जारी गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए धूप से सीधे संपर्क में आने से परहेज करें, धूप में निकलने से बचें, खाने में स्वच्छता का ध्यान रखें, लिक्विड चीजों का ज्यादा सेवन करें, एक बार में अधिक खाने से परहेज करें, आरामदायक कपड़े पहनें और मसालेदार खाने से बचें आदि से जैसे उपाय करके गर्मी से कुछ हद तक बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Snow Places in India: भारत की इन 6 जगहों पर गर्मियों में भी ले सकते हैं बर्फबारी का मजा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2023 Live Times News – All Right Reserved.
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00