ICC Champions Trophy 2025 : कीवी टीम को फाइनल मुकाबले में भारी झटका तब लगा जब उनका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हो गया. लेकिन अब उस प्लेयर का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए अपना एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं और कीवी टीम ने अपनी पहली पारी खेल ली है जहां पर उसने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं. इसी बीच आपको बताते चलें कि कीवी टीम को फाइनल मुकाबले में भारी झटका लगा और इंजरी होने से मैट हेनरी फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए. हेनरी को पिछले मुकाबले में चोट लग गई थी जिसके बाद वह फिट नहीं हो पाए और मजबूरी में टीम को फॉर्म में चल रहे प्लेयर को बाहर बैठाना पड़ा.
कैच पकड़ने के दौरान हुए इंजर्ड
भारत के खिलाफ खेलने को लेकर मैट हेनरी पर पहले से ही शंका बनी हुई थी. मामला यह है कि सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैट हेनरी को चोट लग गई थी. हेनरी को फिल्डिंग के लिए लॉन्ग ऑन पर खड़ा किया गया था और वहां पर दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज हेनरी क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान कंधे पर गंभीर चोट लग गई. इस दौरान वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए. हालांकि, उन्होंने कुछ देर बाद दो ओवर के लिए गेंदबाजी की लेकिन फिट नहीं होने की वजह से वह एक बार फिर मैदान से बाहर चले गए. इसी बीच कप्तान मिचेल सेंटनर ने उम्मीद की थी कि हेनरी फाइनल मुकाबला खेलने तक फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
BREAKING: Matt Henry is OUT of the ICC Champions Trophy final with a shoulder injury 🚨 pic.twitter.com/qmBvTmVsiD
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) March 9, 2025
बाहर होने पर निकले आंख से आंसू
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले मैट हेनरी का फिटनेस टेस्ट हुआ था और वह इसे पास नहीं कर पाए. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. टेस्ट के दौरान हेनरी से रनिंग कराई गई लेकिन वह दौड़ने में असमर्थ दिखे जिसके बाद मैट हेनरी काफी इमोशनल हो गए और उस दौरान अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें दिलासा देने की कोशिश की. लेकिन अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर एक क्रिकेट फैंस इस पल को देखने के बाद भावुक हो गया है. फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होने के बाद उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े जिसे वह चाहकर भी नहीं रोक पाए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मैदान से बाहर जाते समय रोने लग जाते हैं और यही पल बाकी खिलाड़ियों को भी इमोशनल कर दे रहा है.
यह भी पढ़ें- IND Vs NZ Final : IND की पारी शुरू, क्रीज पर टिके रोहित-शुभमन; दिखा आक्रामक तेवर