Shashi Tharoor Pic Viral : कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक वाकया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गोद में बैठाकर एक बंदर को केला खिला रहे हैं.
Shashi Tharoor Pic Viral : केरल के तिरुवनन्तपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला. थरूर आमतौर से तो अपनी इंग्लिश लैंग्वेज में क्लिष्ट वर्ड के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं लेकिन इस बार शशि थरूर की गोद में आकर एक बंदर बैठ गया और उसके बाद छाती पर सिर लगाकर सो गया. इसी बीच कांग्रेस सांसद ने बंदर के साथ कुछ पलों को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फोटो शेयर कर दिए और अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
मैं पहले विचलित हुआ, फिर शांत हो गया
शशि थरूर ने एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज (बुधवार) एक असाधारण वाकया देखने को मिला, जब मैं बगीचे में बैठकर सुबह का न्यूज पेपर पढ़ रहा था तो उस दौरान बंदर आया और मेरी गोद में उछलकर बैठ गया. इसके बाद भूखे बंदर ने हमारे पास बैठकर कुछ खेले खाए और मेरी छाती पर सिर टिकाकर सो गया. जब मैं धीरे से उठने लगा तो बंदर उछलकर भाग गया. उन्होंने आगे कहा कि वन्यजीवों के प्रति हमारा लगाव रहा है. हालांकि, अचानक जब बंदर मेरी गोद में बैठा तो मैं थोड़ा चिंतित हो गया, लेकिन मैं शांत रहकर उसकी मनोस्थिति को समझने लगा और धीरे-धीरे खतरे से मुक्त हो गया. अब इस बात से संतुष्ट हूं कि मेरे धैर्य के कारण दोनों की मुलाकात काफी शांतिपूर्ण रही.
हनुमानजी का आपको आशीर्वाद मिला
कांग्रेस सांसद की तरफ से फोटो शेयर करने के बाद एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि आपको हनुमान जी का आशीर्वाद मिला है. मैंने सभी फोटो को जूम करके देखना चाहा कि कांग्रेस का सबसे पढ़ा-लिखा सांसद कौन-सा न्यूजपेपर पढ़ता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह प्रकृति के साथ नया अनुभव है और ऐसे में हमारे वन्यजीवों के साथ एक संबंध भी स्थापित करता है. उस बंदर का गोद में केले खाना बहुत कुछ बयां करता है. ऐसे अनुभव को हम कभी-भी शब्दों में एक्सप्लेन नहीं कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम के हत्यारों को जेल से भगाया, पाकिस्तान में की तस्करी; जानें कौन है बादल पर हमले का आरोपी