IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 रनों से हार मिलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस सीरीज में हार को लेकर कहा कि यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है.
03 November, 2024
IND vs NZ 3rd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां 147 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछे करने के लिए उतरी टीम इंडिया 121 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. साथ ही तीनों मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप कर दिया. हार के बाद रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया और टेस्ट सीरीज में मिली हार की जिम्मेदारी ली.
मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौरा होगा और मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने आगे कहा कि घरेलू मैदान पर इस तरह से सीरीज हारना एक तरह से पचने वाली बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. हिटमैन ने बताया कि पहले दो मुकाबलों में हमने सही से रन नहीं बनाए लेकिन तीसरे मैच की पहली पारी में हमें 28 रनों की बढ़त मिलने के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका. मैच की पहली पारी में बढ़त मिलने के बाद भी जब जीत नहीं मिल पाती है तो यह अच्छी बात नहीं है.
कई योजना पर नहीं मिली सफलता
हिटमैन ने बताया कि वह कुछ योजनाओं के तहत मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं और इस सीरीज में कई योजनाओं को सफलता नहीं मिला पाई. उन्होंने कहा कि हमने इन परिस्थितियों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है और इसका खामियाजा हमें भुगतने को मिला है. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं कप्तान के तौर टीम की अगुवाई के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया. साथ ही एक यूनिट के रूप में भी कुछ खास नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें- IPL को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा संकेत, RCB के साथ करना चाहते हैं यह काम!