Home Uncategorized कौन हैं सैयद आबिद अली? जिनके निधन पर BCCI ने किया शोक व्यक्त; पहले विश्व कप में थे टीम इंडिया का हिस्सा

कौन हैं सैयद आबिद अली? जिनके निधन पर BCCI ने किया शोक व्यक्त; पहले विश्व कप में थे टीम इंडिया का हिस्सा

by Sachin Kumar
0 comment
Syed Abid Ali Death

Syed Abid Ali Death : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सैयद आबिद अली का अमेरिका में निधन हो गया. इस दौरान BCCI ने भी दुख जताया है और कहा कि उनके योगदान को देश सदैव याद रखेगा.

Syed Abid Ali Death : अपनी प्रतिभा और बेहतरीन फिल्डिंग के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali ) इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका बुधवार को लंबी बीमारी के बाद 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. आबिद अली हैदराबाद क्रिकेट के उस ग्रुप का हिस्सा थे जिसमें एमएके पटौदी, एमएल जयसिम्हा और अब्बास अली बेग शामिल थे. इसी बीच सैयद आबिद अली के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. बता दें कि उनका निधन अमेरिका में है.

उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग ने जताया दुख

सैयद आबिद अली के निधन की खबर उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग (NCL) ने शेयर की है. उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा कि मैं बहुत ही श्रद्धा और प्रशंसा से भरे दिल से आपके साथ भारत के क्रिकेट के दिग्गज सैयद आबिद अली के निधन की खबर साझा कर रहा हूं. जिन्होंने कैलिफोर्निया को अपना घर बनाया और उनकी विरासत हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई वर्ष क्रिकेट खेला और उनकी असाधारण प्रेरणा और रोल मॉडल हमें ऊर्जा प्रदान करती रहेगी. उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग (NACL) और खाड़ी क्षेत्र में क्रिकेट का विकास उत्तरी कैलिफोर्निया क्रिकेट संघ (NCCA) में उनके अथक प्रयासों और योगदान के लिए आभार का ऋणी है, जो उनके स्थायी प्रभाव का प्रमाण है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

आबिद अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1967 में एडिलेड ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मुकाबले से डेब्यू किया था और अपनी पहली ही पारी में 55 रन देकर 6 विकेट चटकाने का कारनामा हासिल किया था. इसी दौरान उन्होंने अपनी क्षमता दिखाते हुए सिडनी टेस्ट में 78 और 81 रनों की पारियां खेली थीं. उन्होंने अपनी असाधारण गेंदबाजी और फिल्डिंग की बदौलत उन्होंने कई टीम इंडिया कई मैच जीताने का काम किया. आबिद अली ने 1967 से लेकर 1974 के बीच उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 1018 रन बनाए, साथ ही 47 विकेट चटकाने का भी काम किया.

इंग्लैंड के खिलाफ खेला पहले वनडे मैच

उन्होंने अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई बार टीम इंडिया को असाधारण प्रदर्शन का कमाल करके दिखाया था. आबिद अली ने 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार, घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार करके दिखाया था. इसके अलावा उनके वनडे करियर भी कमाल का रहा था और उन्होंने अजीत वाडेकर की नेतृत्व वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. इन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में अपने करियर का पहला वनडे मुकाबला खेला था और यह मैच 55 ओवर का खेला गया जिसका भारत हार गया था.

यह भी पढ़ें- ICC पर भड़के पूर्व वेस्टइंडीज गेंदबाज, T-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पक्ष लेने का लगाया आरोप

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00