Home Education UGC NET : एनटीए ने किया यूजीसी-नेट समेत तीन परीक्षाओं की नई तारीखों का एलान, नोट करें शेड्यूल

UGC NET : एनटीए ने किया यूजीसी-नेट समेत तीन परीक्षाओं की नई तारीखों का एलान, नोट करें शेड्यूल

by Live Times
0 comment
NTA announces fresh dates for 3 crucial exams amid raging row over alleged irregularities

UGC NET Exam Date : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Examination Agency) ने शुक्रवार रात को यूजीसी-नेट समेत तीन परीक्षाओं की नई तारीखों का एलान किया.

UGC NET Exam Date : देश में प्रतियोगी परीक्षा कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Examination Agency) ने यूजीसी-नेट समेत रद्द और स्थगित की गई कुल तीन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की है. UGC-NET की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. ऐसे में छात्र-छात्राओं के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. NTA के इस एलान से छात्रों को राहत और तसल्ली भी मिली है जो परीक्षा रद्द होने के बाद नई तारीख के एलान के इंतजार में थे. परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा इनके आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच की गई है.

पेपर डार्कनेट पर लीक हुआ था

गौरतलब है कि यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था. दरअसल,
पेपर लीक का इनपुट मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षा में अनियमितता को लेकर विपक्षी दल भी लगातार हमलावर थे.वहीं, इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने जानकारी देते हुए कहा था कि पेपर डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर वायरल हो गया था. इस बड़ी वजह के चलते सीएसआईआर यूजीसी-नेट को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था. अब यही परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होंगीं.

10 जुलाई को होगी स्थगित परीक्षा

इसी तरह आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों में चार साल के इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) आगामी 10 जुलाई को होगा. पहले यह परीक्षा 12 जून को होनी थी, लेकिन इसे निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था. इस पर खूब बवाल मचा था.

देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए यहां करें क्लिक

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2023 Live Times News – All Right Reserved.
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00