Bangladesh Dispute : बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से व्यापार फिर से शुरू हो गया.
08 August, 2024
Bangladesh Dispute : बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से व्यापार फिर से शुरू हो गया. पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल भूमि बंदरगाह के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार को फिर से शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने खुद इसकी जानकारी दी. बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद 5 अगस्त को दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों का व्यापार रुक गया था.
बैठक में लिया गया फैसला
अधिकारियों ने बताया कि व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए देशों के साथ एक बैठक हुई थी. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. बेनापोल सीएंडएफ स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव सजेदुर रहमान ने बैठक के बाद कहा था कि व्यापार फिर से शुरू किया जाएगा.
महानिदेशक ने पेट्रापोल का किया दौरा
वहीं, भारत ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बांग्लादेश में संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक ने पेट्रापोल का दौरा किया.बता दें कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. बांग्लादेश को भारत के मुख्य निर्यात में सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, चीनी, कन्फेक्शनरी, परिष्कृत पेट्रोलियम तेल, रसायन, कपास, लोहा और इस्पात और वाहन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, कहा- ‘भारत को सबक सीखने की जरूरत’