Delhi Metro Security Check: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के तैयारी के चलते दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ने वाली है. CISF 6 अगस्त से मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच तेज करेगी.
05 August, 2024
Delhi Metro Security Check: देश भर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी बीच दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की लिए DMRC ने एक एडवाइजरी जारी की है. DMRC ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 6 अगस्त से मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच तेज करेगी. DMRC ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से सुरक्षा कर्मियों के साथ जांच कार्य में सहयोग करने की अपील की है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ा दी जाएगी सुरक्षा
DMRC के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी. जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति देिखाई देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीएमआरसी का कहना है कि इस वजह से लोगों को असुविधा हो सकती है.
यात्रियों की जांच होने से लंबी कतारें लगेंगी
DMRC के मुख्य कार्यकारी निदेशक ने कहा कि यात्रियों की जांच होने से मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लगेंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से अपनी यात्रा की योजना बनाएं. इन दिनों के दौरान अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें
यह भी पढ़ें: DMRC के नाम एक और अचीवमेंट, पर्यावरण संरक्षण के लिए जीता ग्लोबल वाटर टेक अवॉर्ड