Crorepati Kisan : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रातों रात एक मजदूर परिवार करोड़पति बन गया है. इसी हफ्ते की शुरुआत में हीरे की खदान में खुदाई के दौरान इस परिवार को कीमती हीरा मिला जिसकी कीमत 80 लाख से एक करोड़ के बीच की बताई जा रही है.
25 July, 2024
Crorepati Kisan : देश-दुनिया में बेहतर किस्म के हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत रातों-रात बदल गई. दरअसल हुआ कुछ यूं किसान को पट्टे में मिली, जमीन से जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला, जिसकी कीमत मॉर्केट में एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. हीरे के मिलने के बाद से किसान के परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
हीरे का वजन है 19.22 कैरेट
पन्ना जिले के अहिरगुवा गांव में रहने वाले राजू गोंड के पिता चुनवादा गोंड ने दो महीने पहले ही पट्टे पर खदान ली थी. जानकारों के मुताबिक खुदाई में मिले हीरे का वजन 19.22 कैरेट है और इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है. गोंड परिवार सरकार से पट्टे पर खदानें लेकर तकरीबन 15 सालों से खुदाई कर रहा है. पन्ना के डीएम सुरेश कुमार के मुताबिक हीरे की बहुत जल्द नीलामी कराई जाएगी. सालों तक कड़ी मेहनत के बाद गोंड परिवार की किस्मत चमकी है. अब परिवार की ख्वाहिश है कि हीरे से जो कीमत मिलेगी उससे बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाया जाए और कुछ घरेलू जरूरतें पूरी की जाएगा.
किसानों की हो रही है अच्छी कमाई
रामगढ़ के किसानों का कहना है कि बागवानी विभाग की कोशिशों की बदौलत वे सेब की अच्छी फसल पैदा कर पा रहे हैं. यहां के एक किसान मुकेश का कहना है कि यहां से पेड़ लेकर हमने घर पर लगाए, जिसका अच्छा रिजल्ट मिला. इससे साल में करीब 20 क्विंटल सेब उगते हैं, जिससे साल की अच्छी अर्निंग हो जाती है. यहां के ज्ञान विभाग ने हमारा अच्छा सहयोग किया, जिससे बगीचे का उत्पादन अच्छा हो रहा है. रामगढ़ के लोगों की मानें तो इस इलाके में सेब की खेती बढ़ने से यहां से पलायन का सिलसिला भी रुक जाएगा. बागवानी विभाग को उम्मीद है कि सेब के किसानों की सफलता से उत्साहित होकर सूबे के दूसरे जिलों में भी सेब की खेती को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Monsoon 2024 Update: दिल्ली NCR में लगी सावन की झड़ी, पढ़िये IMD की ताजा भविष्यवाणी