BJP President: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह अब दिलीप कुमार जायसवाल को BJP का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
26 July, 2024
BJP President : बिहार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को BJP में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह अब उन्हें BJP का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया कि विधान परिषद सदस्य जायसवाल को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है और तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति लागू हो गई है. बता दें कि साल 2023 के मार्च से सम्राट चौधरी BJP की बिहार इकाई का नेतृत्व कर रहे थे.
पिछड़ा समुदाय को फिर सौंपी कमान
अहम बात तो यह है कि BJP ने चौथी बार फिर से पिछड़ा समुदाय के व्यक्ति को ही बिहार की कमान सौंपी है. इससे पहले सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल और नित्यानंद राय जो BJP प्रदेश अध्यक्ष थे वो भी पिछड़ा वर्ग से ही आते थे. पिछले साल जब सम्राट चौधरी को यह पद दिया गया था तो वो विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थे. अभी सम्राट चौधरी BJP विधानमंडल दल के नेता हैं और बिहार के उपमुख्यमंत्री भी हैं.
राजस्थान में भी हुआ बदलाव
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान में भी यही बदलाव देखने को मिला है. राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को अब BJP का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मदन राठौड़ को सीपी जोशी की जगह दी गई है. हालांकि सीपी जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एक दिन पहले ही दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनकी जगह मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके साथ ही सांसद राधा मोहन अग्रवाल को राजस्थान BJP का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज 25वें कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को देंगे श्रद्धांजलि, शिंकुन ला सुरंग परियोजना का करेंगे शुभारंभ