दिल्ली मेट्रो रेल निगम- DMRC को उसकी पर्यावरणीय पहलों के लिए ‘संगठन श्रेणी’ में प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल वॉटर टेक अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है.
29 July, 2024
Global Water Tech Award 2024: दिल्ली-NCR के 50 लाख से अधिक लोगों की लाइफलाइन बनी दिल्ली मेट्रो ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को पर्यावरण संरक्षण में अपनी पहलों के लिए ‘संगठन’ श्रेणी में ‘ग्लोबल वाटर टेक अवार्ड 2024’ मिला है. जानकारी DMRC के अधिकारी ने रविवार को शेयर की है. मिली जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन (GEEF) ने दिल्ली भर में जल संरक्षण और जल संसाधनों के कुशल उपयोग में DMRC के प्रयासों को सराहना करते हुए यह सम्मान प्रदान किया है.
भूजलस्तर में हो रहा इजाफा
बताया गया है कि DMRC ने बारिश के पानी को संरक्षित करने लिए गड्ढे, सीवेज उपचार संयंत्र और विभिन्न स्थलों पर निर्माण, बागवानी और धूल पर काबू पाने के लिए उपचारित अपशिष्ट का उपयोग बेहतर तरीके से किया है. DMRC के बयान में यह भी कहा गया है कि कई तरह के उपाय किए गए हैं, जिससे न केवल पानी संरक्षित हो रहा है, बल्कि सीधे-सीधे लाभ भी मिल रहा है.
सूखी सर्पकार झील का कायाकल्प किया
DMRC में कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के अनुसार, यह पुरस्कार महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग और संरक्षण में अग्रणी के रूप में DMRC की भूमिका को उजागर करता है. DMRC ने कहा कि निर्माण के अपने पहले चरण के दौरान DMRC ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पास अपने एक निर्माण स्थल पानी का इस्तेमाल करके रिज क्षेत्र में सूखी सर्पकार झील का कायाकल्प किया.
पानी संरक्षण पर जोर
फिलहाल दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण से बचे पानी का उपयोग रोशनारा बाग झील के कायाकल्प के लिए किया जा रहा है, जिसके लिए डीएमआरसी की ओर से 1 किलोमीटर से अधिक पाइपलाइन बिछाई गई है. इसके अतिरिक्त सीवेज उपचार संयंत्रों से उपचारित पानी स्टाफ क्वार्टर, डिपो और मेट्रो भवन सहित डीएमआरसी परिसर में बागवानी को बनाए रखने के लिए पानी की आवश्यकताओं को पूरा करता है.
यह भी पढ़ें: PM Modi के Ukraine दौरे से पहले अमेरिका ने मांगी मदद, रूस-यूक्रेन युद्ध के स्थायी समाधान पर जोर देने की कही बात