Travel news: आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहें बताएंगे, जिनके नजारे आपकी आंखों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. आइए जानते हैं अप्रैम में घूमने की जबरदस्त जगहें.
30 March, 2024
Top destinations to visit in april: भारत में अप्रैल महीने में वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान भारत की कई जगहें की सैर करना बेहद रोमांचक और सुकूनभरा होता है. ऐसे में आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहें बताएंगे, जिनके नजारे आपकी आंखों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. चलिए जानते हैं अफ्रैल में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहें.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
अप्रैल के दौरान ऋषिकेश अपने सुहावने मौसम और राम नवमी के उत्सव के लिए जाना जाता है. यहां का आध्यात्मिक माहौल शांति, योग और रिवर राफ्टिंग के रोमांच के लिए खूब जाना जाता है.
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
राम नवमी के त्योहार के दौरान वाराणसी के आध्यात्मिक सार में डूब जाएं, जहां आपको गंगा घाट पर भक्ति गीतों, अनुष्ठानों और सांस्कृतिक प्रदर्शन देखने को मिलते हैं जो परंपरा और उत्सव की एक मिसाल पेश करता है.
ऊटी, तमिलनाडु
अप्रैल में ऊटी के हरे-भरे चाय के बागानों और शांत झीलों का आनंद उठाएं. यहां का मौसम जब हल्का होता है तो नौका और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज करने का मजा ही कुछ और होता है.
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम
अगर आप एक नेचर लवर हैं तो अप्रैल में काजीरंगा नेशनल पार्क की हरियाली और यहां मौजूद एक सींग वाले गैंडे और वन्य जीव की एक सफारी पर जरूर निकलें.
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
यहां पर बर्फ से ढके हिमालय के मनमोहने वाले नजारे और यहां के हिल स्टेशन्स घूमने के लिए एक बेहतरीन जगहों में से एक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मार्च के महीने में लॉन्ग ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये 4 जगहें