IND Vs SL: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच होने वाले पहले T20 मैच में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 2 में से किस एक विकेटकीपर को मौका देंगे अभी भी यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
25 July, 2024
IND Vs SL: टीम इंडिया (Team India) अपने श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे की शुरुआत T20 सीरीज के साथ करने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पहले 2 खिलाड़ियों में से किसी 1 को चुनने की बड़ी चुनौती होगी. पहले T20 मैच में गौतम गंभीर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या संजू सैमसन (Sanju Samson) किसे मौका देंगे अभी तक इस सवाल का जबाव टीम को नहीं मिल पाया है. ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं. दोनों टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते हैं.
संजू सैमसन का समर्थन कर चुके हैं गौतम गंभीर
गौरतलब है कि, श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया में इस बार ऋषभ पंत और संजू सैमसन यानी दो-दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया है. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों में से प्लेइंग 11 में किसी एक ही खिलाड़ी को जगह मिलेगी. इन दोनों खिलाड़ियों को T20 विश्व कप 2024 में भी शामिल किया गया था, लेकिन सिर्फ ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिला था, जबकि संजू सैमसन पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठे थे. क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक विकेट कीपिंग के मामले में ऋषभ पंत एक अच्छे खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत को टीम में महेंद्र सिंह धोनी के रूप में देखते हैं. हालांकि, गौतम गंभीर संजू सैमसन की T20 क्षमता के भी बड़े समर्थक रहे हैं. कोच बनने से पहले वह कई बार संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के लिए कई बार आवाज भी उठा चुके हैं.
संजू सैमसन पर भारी पड़ सकते हैं ऋषभ पंत
हाल के समय में देखा गया है कि संजू सैमसन को टीम में शामिल तो किया जाता है लेकिन प्लेइंग 11 में वह अपनी जगह नहीं बना पाते हैं. साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने के बाद भी संजू सैमसन को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया. बता दें कि, संजू सैमसन दाएं हाथ और ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में गौतम गंभीर बाएं हाथ के बल्लेबाज को चुन सकते हैं क्यों कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम में बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है.