Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympics) में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नई दिल्ली एयरपोर्ट (New Delhi Airport) पर भव्य स्वागत किया गया. देखिए टीम इंडिया की कुछ शानदार तस्वीरें.
10 August, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी की टीम शानदार प्रदर्शन करने के बाद शनिवार को भारत (India) लौट आई. नई दिल्ली एयरपोर्ट (New Delhi Airport) पहुंचने पर भारतीय टीम का जबरदस्त स्वागत किया गया. टीम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ लगी थी. उन्होंने ढोल बजाकर टीम का स्वागत किया. बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में इस बार टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने स्पेन को 2-1 से हराकर यह मेडल जीता.
खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज से बाहर निकलने के बाद जमकर डांस किया. टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ब्रॉन्ज मेडल को मीडिया और फैंस को दिखाया
1972 के बाद भारत ने ओलिंपिक में लगातार दूसरा पदक जीता
भारत अब तक हॉकी में कुल 13 मेडल जीत चुका है. इसमें 8 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल है. यह 1972 के बाद पहली बार है जब भारत ने ओलिंपिक में लगातार दूसरा पदक जीता है.
हॉकी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह हॉकी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हॉकी को जो प्यार मिल रहा है, उससे हमारी जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है.
हरमनप्रीत रहे टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर
टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था. इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे थे. हरमनप्रीत 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी रहे.