US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से जो बाइडेन के बाहर होने को लेकर कहा कि यह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से किया गया ‘तख्तापलट’ है.
28 July, 2024
US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जो बाइडेन (US President Joe Biden) के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने को लेकर एक बड़ा दावा किया है. मिनेसोटा में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के लिए मजबूर किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से किया गया यह तख्तापलट है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जो बाइडेन के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया.
राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की दी गई थी धमकी
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को अमेरिकी संविधान के 25वें संशोधन से धमकाया. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को कहा कि तुम मानसिक और शारीरिक रूप से अस्त-व्यस्त हो. अगर तुम इस चुनाव से बाहर नहीं निकले तो हम तुम्हें बाहर निकाल देंगे. दरअसल, अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन राष्ट्रपति को पद से हटाने की शक्ति देता है, अगर उन्हें शारीरिक रूप से अक्षम माना जाता है.
20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से किया था मना
आपको बता दें कि 81 वर्षीय जो बाइडेन ने 20 जुलाई को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने का एलान किया था. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में भारतीय मूल की कमला हैरिस का समर्थन किया है. 27 जून को अटलांटा में उनकी खराब बहस के बाद और ट्रंप पर हत्या के असफल प्रयास के बाद तेजी से बदलते घटनाक्रमों की एक श्रृंखला के बाद यह हुआ. दोनों ही घटनाक्रमों के परिणामस्वरूप जो बाइड़ेन की लोकप्रियता में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद डेमोक्रेट चिंतित हो गए.