141
Interesting Facts: कभी भारत सबसे अमीर देशों में से एक था. पिछले 100000 सालों के इतिहास में भारत ने किसी भी देश पर कोई आक्रमण नहीं किया है.
15 August, 2024
Interesting Facts: हमारे देश को आजाद हुए 78 साल हो गए हैं. गुरुवार को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर हम आपको देश के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे. भारत को दुनिया का एक अनोखा देश माना जाता है. इसके साथ ही कभी भारत सबसे अमीर देशों में से एक था.
भारत के बारे में रोचक बातें
- 17वीं शताब्दी की शुरुआत में भारत सबसे अमीर देशों में से एक था. क्रिस्टोफर कोलंबस भारत की धन-संपदा से आकर्षित होकर ही भारत की खोज में निकला था, लेकिन गलती से उन्हें अमेरिका मिल गया.
- अपने देश की सबसे अहम बात यह है कि पिछले 100000 सालों के इतिहास में किसी भी देश पर कोई आक्रमण नहीं किया है.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि वाराणसी दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है, जिसका इतिहास हजारों सालों पुराना है और अब तक फल-फूल रहा है. वाराणसी को सबसे पवित्र शहर माना जाता है. हिंदू तीर्थयात्रा, कविता, संस्कृति और रहस्यवाद का एक महत्वपूर्ण केंद्र वाराणसी है.
- आंध्र प्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर और वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में वेटिकन सिटी और मक्का की तुलना में सबसे अधिक पर्यटक हर साल आते हैं.
- भारत में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि देश में 81% से अधिक वयस्क आबादी कुछ दिनों में मांस खाने से परहेज करती है. इसके साथ ही जैन और बौद्ध आबादी का एक बड़ा हिस्सा मांस नहीं खाता.
- भारत में दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक मस्जिदें हैं. हमारे देश में 300,000 से भी अधिक मस्जिदें हैं.
- आपने अपने जीवन में कभी ना कभी सांप और सीढ़ी गेम जरूर खेला होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसकी उत्पत्ति कहां हुई. सांप और सीढ़ी का जन्म भारत में ही हुआ है. इसकी शुरुआत दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व की शुरुआत में हुई थी.
- छात्रों के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल लखनऊ का सिटी मोंटेसरी स्कूल है. इस स्कूल में 45 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं.
- दुनिया में 70% से अधिक विभिन्न प्रकार के मसाले भारत में उगाए जाते हैं. विश्व मसाला बाजार में भारत का अहम योगदान है. मसालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी भारत में ही हैं. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार दिल्ली का खारी बावली है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण देने का बनाया रिकॉर्ड, जानिए क्यों चर्चा में आया इंदिरा और नेहरू का नाम