Ind Vs Sl: भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Ind Vs Sl: भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच होने वाले 3 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. श्रीलंका दौरे के लिए T-20 सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी गई है. वहीं, बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका (Sri Lanka) से 3-3 मैचों की T-20 और वनडे सीरीज खेलेगी.
कब और कितने बजे होगा मैच
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहला T-20 मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. इस मैच की अंग्रेजी कमेंट्री सोनी टेन 5 पर और हिंदी कमेंट्री सोनी टेन 3 पर देख और सुन सकेंगे. वहीं, इस मैच का आनंद आप डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में ले सकते हैं.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका