Independence Day Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) पर फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) जारी की है. आप भी घरों से बाहर निकलने से पहले इसे जरूर पढ़ें.
13 August, 2024
Independence Day Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी में सुरक्षा को लेकर कई पुख्ता इंतजाम किए हैं. जारी की गई एडवाइजरी में पुलिस समेत निजी सुरक्षा गार्ड जैसे कई सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रैफिक को काबू में करने के लिए 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.
कई चिजों पर लगाई गई रोक
दिल्ली की मुख्य जगहों और बॉर्डर को लाल किले से जोड़ने वाली सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से दो से 16 अगस्त तक राजधानी में पैराग्लाइडिंग, हैंग-ग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी आसमान में रहने वाली चीजों पर भी रोक लगा दी है. साथ ही दिल्ली की कुछ मार्केट में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है.
इन जगहों पर सुरक्षा गार्ड तैनात
दक्षिण पूर्व दिल्ली के एडिशनल DCP हर्ष इंदौरा ने दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर बड़ी जानकारी भी दी है. उन्होंने कहा कि लाजपत नगर में पुलिस के साथ हमारे बाहरी बलों को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं. वो चेकिंग और तलाशी लेंगे. हमने दो सड़कों से एंट्री पर कंट्रोल किया है. फिरोज गांधी रोड और वीर सावरकर रोड. हमने केवल दो एंट्री प्वाइंट्स की इजाजत दी है. इससे ये सुनिश्चित होगा कि कोई भी संदिग्ध शहर में न घुसे. हमने लाजपत नगर बाजार में स्पॉटर्स भी तैनात किए हैं.
यह भी पढ़ें : कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर देशभर में प्रदर्शन, OPD समेत प्रभावित रहेंगी कई सेवाएं