US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार के रूप में अपने पहले 24 घंटों में फंड जुटाने का नया रिकॉर्ड कमला हैरिस ने बना लिया है.
23 July, 2024
US Presidential Election 2024: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में अपने पहले 24 घंटों में फंड जुटाने का नया रिकॉर्ड उन्होंने बना लिया है. इसके साथ ही अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए आधे से अधिक डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों का समर्थन मिल चुका है. डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए सभी एकजुट हो गए हैं.
81 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के अभियान ने पहले 24 घंटे की अवधि में 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. 8,88,000 से अधिक जमीनी स्तर के दानदाताओं ने दान दिया, जिनमें से 60 प्रतिशत ने 2024 में अपना पहला योगदान दिया है. वहीं, कमला हैरिस के अभियान के प्रवक्ता केविन मुनोज ने कहा कि कमला हैरिस के पीछे एक बड़ी साजिश है और डोनाल्ड ट्रंप डरे हुए हैं क्योंकि वह जानते हैं कि उनका विभाजनकारी और अलोकप्रिय एजेंडा अमेरिकी लोगों के लिए उपराष्ट्रपति के रिकॉर्ड और दृष्टिकोण के सामने खड़ा नहीं हो सकता है.
कमला हैरिस का रास्ता हुआ आसान
बता दें कि अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को राष्ट्रीय पद की उम्मीदवार के लिए मैदान में उतारा है. राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस का अब रास्ता आसान हो गया है. जो बाइडन की उम्मीदवारी समाप्त करने के बाद कमला हैरिस को सबका समर्थन मिल रहा है. जो बाइडन के कारण राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक बड़ा बदलाव आया है. 2024 की दौड़ के लिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की तैयार की गई योजनाओं को एक झटके में पूरी तरह से पलट दिया.
यह भी पढ़ें : Delhi Weather Forecast: दिल्ली-NCR में कब होगी बारिश और कब मिलेगी उमस से राहत? फटाफट जान लें IMD का ताजा ALERT