Jharkhand News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति में व्यस्त हैं.
20 July, 2024
Jharkhand News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर घुसपैठ की वजह से जनजातीय समुदाय की संख्या कम हो रही है. उन्होंने कहा कि BJP सत्ता में आती है तो हम जनजातीय भूमि और अधिकारों की रक्षा के लिए जनसांख्यिकी ‘श्वेत पत्र’ जारी करेंगे. अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में BJP को 81 में से 52 पर जीत दर्ज करने का दावा पेश किया है.
शाह ने लगाया वोट बैंक की राजनीति का आरोप
BJP की कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनने के बाद आदिवासी, उनकी जमीन, रिजर्वेशन और अधिकारों की रक्षा के लिए जनसांख्यिकी पर एक श्वेत पत्र लेकर आएंगे. सीएम हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण लव जिहाद और भूमि जिहाद में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने इसी कारण जनसंख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है.
जनजातीय महिलाओं से घुसपैठिये कर रहे हैं शादी
अमित शाह ने आरोप लगाया कि हजारों की संख्या में घुसपैठिये झारखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं और वह आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. इसके बाद घुसपैठिये महिलाओं के प्रमाणपत्र से आदिवासियों की जमीनें खरीद रहे हैं. स्थानीय लोगों की नौकरी तक हड़प ले रहे हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में व्यस्त हैं. गृह मंत्री ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. और राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए कहा कि BJP को साल 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कुल सीटों से ज्यादा सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी किया ‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड, यहां जानिये 5 बड़ी बातें