Union Budget 2024:आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि फिलहाल देश के वित्तीय क्षेत्र की स्थिति अच्छी है, लेकिन हमें झटकों से निपटने के लिए भी अभी से ही तैयार रहने की जरूरत है.
22 July, 2024
Union Budget 2024: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया. इसमें कहा गया है कि फिलहाल देश के वित्तीय क्षेत्र की स्थिति अच्छी है, लेकिन हमें झटकों से निपटने के लिए अभी से ही तैयार रहने की जरूरत है. देश का वित्तीय क्षेत्र तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है. अब कर्ज के लिए बैंकों पर निर्भरता कम होती जा रही है. आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी कहा गया कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
अभी हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में कहा गया है कि पूंजी बाजार पर निर्भरता को कम करने के लिए बहुत सारी चुनौतियां हैं. जब हमारा देश वित्तीय क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तो झटकों के लिए भी तैयार रहने की जरूरत है. इसके साथ ही जोखिम से बचाव को लेकर नियामकीय और सरकारी नीतियों के साथ खुद को तैयार करने की भी जरूरत है. आने वाले समय में कंपनियों और बैंकों के मजबूत बही-खाते निजी निवेश को और मजबूत करेंगे. आवासीय रियल एस्टेट बाजार में सकारात्मक रुझान से संकेत मिलता है कि परिवारों के स्तर पर पूंजी निर्माण काफी बढ़ रहा है.
बीमा संपत्तियों की जानिए कितनी है हिस्सेदारी
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार देश में GDP में बीमा संपत्तियों की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है तो पेंशन फंड संपत्तियों की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है. वहीं, अमेरिका की बात करें तो यह 52 प्रतिशत और 122 प्रतिशत है. ब्रिटेन में 112 प्रतिशत और 80 प्रतिशत जिसका साफ मतलब यह है कि अभी हमें बहुत ज्यादा सुधार की जरूरत है. सर्वेक्षण में सिफारिश की गई है कि निजी कंपनियों को ग्राहक केंद्रित बनना होगा.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दिया निर्देश, IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की लेनी होगी राय