Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक को अपने नाम कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे
08 August, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में भारत (India) के लिए गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा. भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर कांंस्य पदक अपने नाम कर लिया. हॉकी टीम की इस जीत के बाद पेरिस ओलिंपिक में भारत के खाते में चौथा मेडल आ गया है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम की ओर से 2 गोल दागे. उन्होंने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था. स्पेन की ओर से एकलौता गोल 18वें मिनट में मार्क मिरालेस पोर्टिलो ने पेनल्टी स्ट्रोक पर किया.
पीआर श्रीजेश का था आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट
इस जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम ने अपने गोलकीपर पीआर श्रीजेश को शानदार विदाई दी है. बता दें कि पीआर श्रीजेश अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे थे. पेरिस ओलिंपिक में जाने से पहले ही गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा था कि यह उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा. भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा कि एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. आपकी यह सफलता, कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है.
ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम का 13वां मेडल है
इंडियन हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक के बाद दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक में इंडिया ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब तक हुए ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम का यह 13वां मेडल है.