University Of Delhi : दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए DU ने शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार, यूनिवर्सिटी में 29 अगस्त से क्लासेस शुरू हो जाएंगी.
03 August, 2024
University Of Delhi : दिल्ली विश्वाविद्यालय (Delhi University) ने शनिवार को 2024-25 सत्र में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट के लिए शैक्षणिक कैलेंडर (Academic calendar) जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी.
शैक्षणिक सत्र अगले साल 7 जून को होगा खत्म
वहीं, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र अगले साल 7 जून को समाप्त होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, स्टूडेंट्स 4 अगस्त तक फेज-2 का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कॉलेज और कोर्स का चयन करेंगे स्टूडेंट्स
डीयू में एडमिशन लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी https://ugadmission.uod.ac.in/ पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स सिलेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए CSAS पोर्टल पर विजिट करने के बाद CUET UG 2024 का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें. डीयू ने चॉइस के लिए 7 अगस्त की शाम 4.59 बजे का समय दिया है.
यह भी पढ़ें- E-Library : उत्तर प्रदेश के गांव में जल्द बनने जा रही है डिजिटल लाइब्रेरी, युवाओं को मिलेगी एग्जाम में मदद