Delhi Metro Timing Schedule: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालित ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है.
13 August, 2024
Delhi Metro New Timing Schedule: 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. सबसे बड़ा और अहम आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में होगा. इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने भी खास तैयारी की है. इस दिन यानी 15 अगस्त, 2024 को मेट्रो ट्रेनों का संचालन सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाएगा, जिससे इच्छुक लोग लाल किला पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा ले सकें.
6 बजे के बाद होगा सामान्य संचालन
DMRC ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके मुताबिक, 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. DMRC इस दिन सुबह 6 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके बाद यानी 6 बजे के बाद रोजाना की तरह यानी सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से ट्रेनों का परिचालन होगा.
मांगने पर दिखाना होगा एंट्री पास
दिल्ली मेट्रो की प्रेस रिलीज के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से जिस यात्री के पास एंट्री पास होगा उसे वैलिड सरकारी पहचान पत्र देखने के बाद एंट्री और यात्रा की अनुमति मिलेगी. सिर्फ ऐसे ही यात्रियों को लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक स्टेशन से निकास (Exit) की अनुमति दी जाएगी. DMRC के अनुरा, यही आमंत्रण पत्र वापसी में मान्य होगा. कुल मिलाकर ऐसे यात्री इन तीनों स्टेशनों से मेट्रो में प्रवेश कर सकेंगे. ऐसे यात्रियों की यात्रा पर आने वाला खर्च रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को रीइम्बर्स करेगी. कुल मिलाकर यात्रियों के लिए यह राहत की बात है, जो स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने जाना चाहते हैं. यह अलग बात है कि इस दौरान यात्रियों को कड़ी सुरक्षा निगरानी से गुजरना होगा.
यह भी पढें :- शेख हसीना की बढ़ी मुसीबतें, हत्या का मामला दर्ज; FIR में कई सरकारी अधिकारियों के भी नाम