Hindenburg Report: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अदाणी महाघोटाले को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जो खुलासे किए गए हैं, उससे कहीं ज्यादा घोटाला हुआ है.
16 August, 2024
Hindenburg Report: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अदाणी महाघोटाले को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जो खुलासे किए गए हैं, उससे कहीं ज्यादा घोटाला हुआ है. जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि अदाणी समूह से जुड़ी अनियमितताएं राजनीतिक अर्थव्यवस्था के हर पहलू से जुड़े हुए हैं.
जयराम रमेश ने क्या कहा ?
दरअसल, जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अदाणी महाघोटाले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच की मांग हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में किए गए खुलासों से कहीं अधिक आगे तक है. अदाणी ग्रुप से जुड़ी अनियमितताएं और गलत कार्य राजनीतिक अर्थव्यवस्था के हर पहलू से जुड़े हुए हैं. हमारी 100 सवालों की HAHK (हम अदाणी के हैं कौन) सीरीज में हमने इन्हें हाईलाइट किया था. इस महाघोटाले की कुछ मुख्य बातें एवं इससे जुड़े तथ्यों को बताया है.’
जयराम रमेश ने लगाया बड़ा आरोप
जयराम रमेश ने कहा कि महाघोटाले की कुछ मुख्य बातें मैं आपको बताता हूं. एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, सीमेंट और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अदाणी का एकाधिकार सुनिश्चित करने के लिए भारत की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया. भारत की प्रतिष्ठा को ताक पर रखकर पड़ोस में अदाणी एंटरप्राइजेज की जरूरतों के लिए भारत की विदेश नीति के हितों के साथ समझौता किया गया. जयराम रमेश ने कहा कि इजराइल के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों को एक ही कंपनी, अदाणी को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि कोयला और बिजली उपकरणों की ओवर-इनवॉइसिंग, जिसने ना केवल मनी-लॉन्ड्रिंग और बेतहाशा मुनाफे को बढ़ावा दिया है, बल्कि आम लोगों के बिजली के बिलों में भी वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें : आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बजेगा चुनावी बिगुल