Budget Session 2024: बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा.
23 July, 2024
Budget Session 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में मंगलवार को आम बजट 2024-25 पेश किया. इस बजट में बिहार को कई सौगात मिली है. बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा. इसके लिए राज्य को 58 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम आवंटित की गई है. राज्य की सड़कों के लिए 26 हजार करोड़ का आवंटन बजट में किया गया है तो पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 21,400 करोड़ मिलेंगे. बिहार में हर साल बाढ़ आ जाती है. इसे देखते हुए बाढ़ आपदा के लिए केंद्र से 11,500 करोड़ मिलेंगे.
राज्य में 3 एक्सप्रेस-वे का एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा. इसके साथ ही वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर के बीच एक्सप्रेस-वे और गंगा पर दो नए ब्रिज का निर्माण होगा.
गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना शुरू करने का एलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर केंद्र सरकार बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी. बिहार के गया जिले को अब इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा. इसके आलावा कैपिटल इन्वेस्टमेंट के जरिए भी अतिरिक्त पैसे दिए जाएंगे.
राज्य को और क्या क्या मिला
विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर को विश्व स्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थलों में बदला जाएगा
राजगीर का व्यापक विकास किया जाएगा
नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित किया जाएगा
यह भी पढ़ें : MUDRA Scheme: मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा हुई दोगुनी, मिलेगा 20 लाख रुपये तक का लोन