Jammu Kashmir Assembly Election: श्रीनगर (Srinagar) में गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) के साथ बैठक के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर में तुरंत विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है.
08 August, 2024
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जल्द ही कराए जाएंगे. इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) की अध्यक्षता में भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की एक उच्चस्तरीय टीम श्रीनगर पहुंची. इसके बाद टीम ने श्रीनगर (Srinagar) में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कई राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया. उन्होंने चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर में तुरंत विधानसभा चुनाव कराने जाने की मांग की.
SKICC में हुई निर्वाचन आयोग की बैठक
जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी (JKPP) सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि चुनाव आयुक्त की तरफ से दिए गए आश्वासन से ऐसा लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सितंबर तक विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे.
30 सितंबर तक चुनाव कराने के निर्देश
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक का वक्त दिया है. हालांकि, अभी तक निर्वाचन आयोग ने चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. इस बैठक के बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद जल्द ही चुनाव की तिथियों का एलान करेगा.