Ukraine Facts in Hindi: यूक्रेन खूबियों से भरा हुआ शहर है जिससे दुनियाभर के लोग यूक्रेन की ओर खिंचे चले आते हैं. आइए जानते हैं यूक्रेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
22 August, 2024
Ukraine Facts in Hindi: यूक्रेन पूर्वी यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है. कीव (Kyiv) देश की राजधानी (Capital of Ukraine) है, जो सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. यक्रेन की ऑफिशियल लैंग्वेज यूक्रेनी है. यह शहर दिसंबर 1991 में U.S.S.R.R के विघटन के साथ ही पूरी तरह से स्वतंत्र हुआ था. इसके बाद देश ने अपना आधिकारिक नाम बदलकर यूक्रेन कर लिया.इस शहर को संस्कृति, संगीत, साहित्य और विज्ञान के लिए भी जाना जाता है. यूक्रेन खूबियों से भरा हुआ है, जिससे दुनियाभर के लोग यूक्रेन की ओर खिंचे चले आते हैं. आइए जानते हैं यूक्रेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
प्यार की सुरंग
फेमस ‘प्यार की सुरंग’ यूक्रेन में ही स्थित है. मान्यता है कि जो कपल्स इस जगह आते हैं उनकी सारी इच्छाएं पूरी होती हैं.
चेर्नोबिल आपदा
अब तक की सबसे घातक परमाणु आपदा, जिसे चेर्नोबिल आपदा के नाम से जाना जाता है वह यूक्रेन में हुई थी.
गहरा सबवे स्टेशन
यक्रेन में दुनिया का सबसे गहरा स्टेशन कीव मेट्रो का आर्सेनलना स्टेशन मौजूद है, जो जमीन से 346 फ़ीट नीचे स्थित है.
पुराना कॉफी हाउस
ऐसा माना जाता है कि यूक्रेनी युद्ध नायक यूरी कुल्स्की ने 1680 के दशक में ऑस्ट्रिया के वियना में कॉफी का पहला कॉफी कप बनाया गया था.
सूरजमुखी
सूरजमुखी के पौधों के विकास के लिए यूक्रेन में बहुत बड़ी भूमि है. अनुमान लगाया जाता है कि सूरजमुखी की खेती स्लोवेनिया के पूरे क्षेत्र को कवर कर सकती है.
प्राचीन शहर
यूक्रेन का इतिहास और संस्कृति बहुत स्मृद्ध है. इसमें 6 सांस्कृतिक और 1 प्राकृतिक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल शामिल है.
सबसे बड़ा देश
भौगोलिक दृष्टिकोण से रूस यूरोप का सबसे बड़ा देश है, लेकिन यूक्रेन इस महाद्वीप का सबसे बड़ा देश है जो 603,628 वर्ग किमी क्षेत्र में बसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: जानते हैं Poland से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें