Haryana Election : JJP-ASP गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 18 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की गई है.
Haryana Election : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 18 उम्मीदवार के नामों का एलान किया गया है.इस लिस्ट में बड़ी बात यह है कि रानियां विधानसभा सीट से पार्टी ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है. पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला का समर्थन करेगी. वहीं, रादौर सीट पर एएसपी उम्मीदवार मंदीप टोपरा को टिकट दिया गया है.
किसको कहां से मिला टिकट
JJP के 15 और ASP के तीन उम्मीदवारों का नाम का एलान किया गया है. यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मदान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवाली से गुरजंट तिगड़ी को JJP ने टिकट दिया है. आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीब सोनू वाल्मीकि, हथीन से रविंद्र सहरावत, फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
ASP ने किसको दिया टिकट
इसके अलावा ASP ने रादौर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोती यादव और फरीदाबाद से निशा वाल्मीकि को टिकट दिया है. JJP-ASP ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. जिसमें JJP ने 39 और ASP ने 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है. हरियाणा में JJP 70 और ASP 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने अमिताभ बच्चन को क्यों कहा- Thanks, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर