Tarang Shakti: इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हल्के लड़ाकू विमान तेजस, मिराज 2000 और राफेल समेत कई अन्य विमान शामिल होंगे.
31 July, 2024
Tarang Shakti: भारत में 51 देशों की वायु सेना सेना आने वाली है. दरअसल, भारत अगस्त महीने में 51 देशों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का आयोजन करने वाला है. बड़े पैमाने पर होने वाले हवाई अभ्यास में 51 देशों के सबसे उन्नत फाइटर जेट हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से इस हवाई अभ्यास के लिए देशों को न्योता भेज भी दिया गया है. हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का आयोजन दो चरणों में होगा. पहला चरण तमिलनाडु के सुलूर में 6 से 14 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इसके बाद दूसरा चरण राजस्थान के जोधपुर में 29 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा.
भारत ने 51 देशों की वायु सेना को भेजा निमंत्रण
भारत की ओर से इसमें 51 देशों को निमंत्रण दिया गया है. इनमें से लगभग 30 देशों की वायु सेना ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हल्के लड़ाकू विमान तेजस, मिराज 2000 और राफेल समेत कई अन्य विमान शामिल होंगे. बुधवार को वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में भारत अपनी रक्षा क्षमता के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का भी प्रदर्शन करेगा. इस हवाई अभ्यास में फ्रांस का राफेल, जर्मनी का टाइफून और ऑस्ट्रेलिया का एफ-18 शामिल हैं. वहीं अमेरिका अपने F-16 और A-10 विमानों के साथ भाग ले रहा है.
सिंगापुर और बांग्लादेश के भी विमान लेंगे भाग
इसमें सिंगापुर और बांग्लादेश C130 विमान के साथ भाग लेंगे. इस अभ्यास में जर्मन, फ्रांसीसी और स्पेनिश वायुसेना प्रमुख भी भाग लेंगे. इस अभ्यास का फोकस खास तौर पर वायु शक्ति और स्वदेशी रक्षा उपकरणों के प्रदर्शन के साथ-साथ आपसी समझ को बढ़ाना है. पहले चरण में मुख्य रूप से जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन के फाइटर जेट हिस्सा लेंगे. वहीं दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, यूएई, सिंगापुर, अमेरिका और ग्रीस जैसे देश शामिल होंगे. अभ्यास का पहला चरण 6 से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलूर में तथा दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितम्बर तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया जाएगा.