Home Top News 69000 शिक्षक भर्ती मामले में HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, अभ्यर्थियों को मिली राहत

69000 शिक्षक भर्ती मामले में HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, अभ्यर्थियों को मिली राहत

by Sachin Kumar
0 comment
Supreme Court stays HC decision 69000 teacher recruitment case candidates get relief

69000 Teacher Recruitment Case : शिक्षक भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. साथ ही यूपी सरकार और पक्षकारों से जवाब मांगा है.

09 September, 2024

69000 Teacher Recruitment Case : उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती पर आए इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने कहा कि फिलहाल इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई जाती है जिसमें उच्च न्यायालय ने 69000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट को रद्द करने के आदेश दिया और नई सूची जारी करने के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिए थे.

SC ने यूपी सरकार और पक्षकार से मांगा जवाब

वहीं, भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में पक्षकारों और यूपी सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब करने को कहा है. SC ने पक्षकारों से करीब सात पेजों की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए बोला है. बता दें कि अनारक्षित वर्ग के शिक्षकों ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी.

23 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी की गई है. सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने सरकार की तरफ से जारी की गई सूची को रद्द कर दिया और उसे नए सिरे से जारी करने का निर्देश दिया था. इसके बाद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी और पक्षकारों से लिखित में जवाब तलब करने को कहा. वहीं, इस मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- Sultanpur Encounter पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया बयान, कहा- निष्पक्ष होकर काम करती है पुलिस

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00