Kannauj Assault : यूपी के कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. DNA रिपोर्ट में नाबालिग से नवाब सिंह के सैंपल मैच हो गए हैं.
02 September, 2024
Kannauj Assault : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में चर्चित नाबालिग दुष्कर्म मामले में बड़ी खबर सामने आई है. कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी (SP) के नेता नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) का नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के साथ DNA सैंपल मैच हो गया है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि DNA रिपोर्ट में पुलिस को दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आरोपी के खिलाफ पुलिस अब सख्त एक्शन में दिख रही है.
क्या है पूरा मामला
15 साल की नाबालिग 11 अगस्त की देर रात में अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी. उस दौरान बुआ टॉयलेट के लिए गई और नवाब सिंह ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवा दिए थे. इसके बाद लड़की फोन कॉल किया और पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया किया और उसके 14 दिन बाद जेल में भेज दिया गया है. जेल जाते समय समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि यह चंद पूंजीवादी लोगों की साजिश है.
नाबालिग के शरीर पर नहीं थे आधे कपड़े
पुलिस की माने तो नाबालिग ने रात 1:30 बजे करीब 112 नंबर पर कॉल आई और उस दौरान लड़की ने शिकायत की कि उसके साथ गलत किया गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग के शरीर पर आधे कपड़े नहीं थे. बताया जा रहा है कि नाबालिग की बुआ 5 मिनट के लिए टॉयलेट गई थी और उसके बाद जब वह वापस आई तो देखा कि लड़की का टॉप उतरा हुआ है. वही, पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि नवाब सिंह कमरे में बेड पर लेटा था. वह उस पैंट तक नहीं पहना था पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद उसने पैंट और पुलिस पकड़कर अपने साथ लेकर चली गई.
इनपुट- पंकज कुमार श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें- पुणे में NCP के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को किया गिरफ्तार