Wayanad Landslides: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को वायनाड का दौरा करेंगे.
1 August, 2024
Wayanad Landslides: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को वायनाड का दौरा करेंगे. वायनाड में भूस्खलन से 167 लोगों की मौत हो गई और 191 लोग अब भी लापता हैं. इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वायनाड पहुंचने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सबसे पहले भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि बुधवार को ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड का दौरा करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
सर्वदलीय बैठक में भी हो सकता हैं शामिल
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भूस्खलन में अब तक 167 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 100 की पहचान कर ली गई है. बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी है. सेना, नौसेना और तट रक्षक की टीमों ने अट्टमाला, मुंडक्कई और चूरलमाला में तीन स्थानों पर विस्तृत तलाशी ले रही है. प्रत्येक टीम के साथ एक डॉग स्क्वायड को भी शामिल किया गया है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों को लेकर एक सर्वदलीय बैठक गुरुवार को पहाड़ी जिले में होगी. इस बैठक में वायनाड के विधायक और राजनीतिक दल के नेता भाग लेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
BJP ने किया कटाक्ष
वहीं, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें जब वोट चाहिए होता है तो दक्षिण भारत की याद आती है. जब आप अमेठी से जीत नहीं पाए तो वायनाड चले गए और चुनाव लड़ने के लिए बहन को वायनाड भेज दिया, लेकिन आज जब वायनाड को आपकी जरूरत है तो आप कहां है.
यह भी पढ़ें : Kerala Landslide : 167 लोगों की मौत, 219 लोग घायल; वायनाड में चारों तरफ नजर आ रही है तबाही