Narendra Modi Ukraine Visit: यूक्रेन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हयात होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
23 August, 2024
Narendra Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को यूक्रेन (Ukraine) दौरे पर पहुंचे. यूक्रेन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का हयात होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. यहां पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने प्रधानमंत्री से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी.
रूस-यूक्रेन विवाद का हल निकालना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य रूस-यूक्रेन विवाद का बातचीत से समाधान निकालने के तरीके तलाशना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि युद्ध के मैदान में किसी भी समस्या का हल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि भारत शांति और स्थिरता की बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करता है. इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.
भारतीय प्रधानमंत्री की है पहली यूक्रेन यात्रा
बता दें कि 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा है. प्रधानमंत्री की यह यात्रा तब हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. हालांकि, भारत ने यूक्रेन पर रूसी हमले की अभी तक निंदा नहीं की है. भारत हमेशा बातचीत और कूटनीति के माध्यम से इस संघर्ष के समाधान का आह्वान कर रहा है.
यह भी पढ़ें: हम दुनिया को कहेंगे ‘हील इन इंडिया’,पोलैंड में PM मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित