Home Top News Omar Abdullah भी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, National Conference ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 50 नामों का एलान

Omar Abdullah भी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, National Conference ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 50 नामों का एलान

by Divyansh Sharma
0 comment
Omar Abdullah भी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, National Conference ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 50 नामों का एलान- Live Times

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का नाम भी शामिल है.

27 August, 2024

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग के लिए मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) की ओर से 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है. उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) गांदरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

किसे कहां से मिला टिकट

  1. कंगन (एसटी): मियां मेहर अली
  2. गांदरबल: उमर अब्दुल्ला
  3. हजरतबल: सलमान अली सागर
  4. खानयार: अली मोहम्मद सागर
  5. हब्बा कदल: शमीमा फिरदौस
  6. लाल चौक: अहसान परदेसी
  7. चनापोरा: मुश्ताक गुरु
  8. जदीबल: तनवीर सादिक
  9. ईदगाह: मुबारक गुल
  10. खान साहब: सैफ-उद-दीन भट्ट
  11. चार-ए-शरीफ: अब्दुल रहीम राथर
  12. चादूरा: अली मोहम्मद डार
  13. गुलाब घर (एसटी): एर. खुर्शीद
  14. कालाकोट/सुंदरबनी: यशु वर्धन सिंह
  15. नौशेरा: सुरिंदर चौधरी
  16. बुद्धल (एसटी): जाविद चौधरी
  17. पुंछ हवेली: अजाज अहमद जान
  18. मेंढर (एसटी): जाविद राणा
  19. करनाह: जाविद मिर्चल
  20. त्रेहगाम: मीर सैफुल्लाह
  21. कुपवाड़ा: नासिर असलम वानी (सोगामी)
  22. लोलाब: कैसर जमशेद लोन
  23. हंदवाड़ा: चौधरी मोहम्मद रमज़ान
  24. सोपोर: इरशाद रसूल कार
  25. राफियाबाद: जावीद अहमद डार
  26. उरी: डॉ. सज्जाद शफी उरी
  27. बारामूला: जाविद हुसैन बेघ
  28. तंगमर्ग: फारूक अहमद शाह
  29. पट्टन: जाविद रेयाज़ बेदार
  30. सोनावारी: हिलाल अकबर लोन
  31. गुरेज (एसटी): नज़ीर अहमद गुरेज़ी
  32. जम्मू उत्तर: अजय कुमार सधोत्रा

5 विधानसभा सीटों पर दोस्ताना मुकाबला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ चुनावी मैदान में हैं. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सोमवार को ही तय हुआ है. इस फॉर्मूले के तहत जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 5 विधानसभा सीटों पर दोनों दलों के बीच फ्रेंडली फाइट यानी दोस्ताना मुकाबला भी होगा. इसके अलावा 2 सीटें अन्य पार्टियों के लिए छोड़ी गई हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं. 18 सितंबर को पहले फेज, 25 सितंबर को दूसरे फेज और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज का मतदान होगा.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में National Conference ने जारी की पहली सूची, यहां देखें प्रत्याशियों के नाम

पहले चरण के मतदान से जुड़ी तारीखें

18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसके लिए 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी हो गया. वहीं नॉमिनेशन 27 अगस्त से शुरू हुए हैं. स्क्रूटनी 28 अगस्त को होगी और 30 अगस्त नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. इस चरण में 24 सीटों पर मतदान होंगे. पहले चरण में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (आरक्षित- ST), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, भद्रवाह, बनिहाल, रामबन, डोडा, डोडा पश्चिम, पैड डेर-नागसेनी, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़ सीटों पर वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में तीन चरणों में होंगे मतदान, जानें किस सीट पर कब डाले जाएंगे वोट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00