Milkipur By Election: चंद्रभान पासवान को लेकर माना जा रहा है कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर हार का बदला लेने के लिए BJP की ओर से बहुत बड़ा दांव माना जा रहा है.
Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने चंद्रभान पासवान के नाम पर मुहर लगा दी है. फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट पर हार का बदला लेने के लिए BJP की ओर से इसे बहुत बड़ा दांव माना जा रहा है.
चंद्रभान पासवान के मेहनत का इनाम
दरअसल, BJP की ओर से मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. चंद्रभान पासवान को टिकट देने के बाद से माना जा रहा है कि चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. सियासी रणनीतिकारों का माना जा रहा है कि दलित चेहरे पर दांव लगा कर नए समीकरण साधने की कोशिश की है. गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी वह मिल्कीपुर सीट पर दावेदारी ठोक चुके थे.
हालांकि, तब BJP ने गोरखनाथ को इस सीट से टिकट दे दिया गया था. रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे चंद्रभान पासवान ने पिछले साल के लोकसभा चुनाव में भी 72 बूथों में से 65 बूथों पर जीत दर्ज करा कर अपना कद और बड़ा कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि BJP ने अपना प्रत्याशी घोषित कर उन्हे मेहनत का इनाम दिया है. बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पासी को टिकट दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पासी बनाम पासी की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है.
यह भी पढ़ें: नीतीश की ‘ना’, लालू-मीसा की ‘हां’, बिहार में दही-चूड़ा भोज से सियासी संदेश, क्या चुनाव में होगा खेला?
अवधेश प्रसाद ने 2022 में दर्ज की थी जीत
मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र में जातिगत समीकरण भी हैरान करने वाले हैं. इस सीट पर सबसे अधिक ब्राह्मण बिरादरी के वोट सबसे ज्यादा हैं. उनकी संख्या 60 हजार से अधिक है. वहीं, यादव बिरादरी के 50 हजार से अधिक मतदाता है. वहीं, 30 हजार से अधिक मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है. 30 हजार क्षत्रिय वोटर्स के अलावा कोरी, चौरसिया, पाल और मौर्य समाज के कुल मतदाताओं की संख्या 50 हजार से अधिक है.
अगर बात करें तो पिछले चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 103,905 वोट पाकर सभी को मात दे दिया था. वहीं, BJP प्रत्याशी गोरखनाथ 90,957 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे. बता दें कि अयोध्या (फैजाबाद) में चौतरफा विकास करने के बाद भी BJP ने यह फैजाबाद लोकसभा सीट हार गई. हार का बदला लेने के लिए BJP ने पूरी तैयारी कर चुकी हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी इस सीट को जीतने के लिए कैंपेन शुरू कर चुकी है. ऐसे में यह लड़ाई दिलचस्प हो गई है,
यह भी पढ़ें: ‘अयोध्या में बन गया मंदिर, अब मन में बनना चाहिए’, RSS चीफ मोहन भागवत ने फिर दिया बड़ा बयान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram