Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.
18 July, 2024
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए. मिली जानकारी के अनुसार 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनका बेहद ही बुरा हाल है. जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी सभी यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. सभी लोग चिल्लाने लग गए. जैसे ही ट्रेन रोकी सब ट्रेन से बाहर आ गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.
राहत और बचाव कार्य शुरू
यह हादसा कैसे हुआ ? अभी इसकी पता नहीं चल पाया है. रेलवे विभाग इसकी जांच कर रहा है. फिलहाल रेलवे की प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य है. 15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से रवाना हुई थी, जो कि डिब्रूगढ़ (असम) तक जाती है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन झिलाही स्टेशन के पास पहुंची तो तेज आवाज हुई, जिसे सुन यात्रियों की चीख निकल गई. जब यात्रियों ने ट्रेन से बाहर निकल कर देखा तो 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसके बाद हादसे की जानकरी रेलवे विभाग को दी गई. बताया जा रहा है कि एसी बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. राहत और बचाव कार्य शुरू किया दिया गया है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
Commercial Control: 9957555984,
Furkating (FKG): 9957555966,
Mariani (MXN): 6001882410,
Simalguri (SLGR): 8789543798,
Tinsukia (NTSK): 9957555959,
Dibrugarh (DBRG): 9957555960.
यह भी पढ़ें : ‘100 विधायक लाओ, सरकार बनाओ’ BJP में ‘दरार’ के बीच अखिलेश यादव ने दिया ‘मानसून ऑफर’