Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान में हुए दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 तीर्थयात्रियों सहित कुल 37 लोगों की मौत हो गई.
25 August, 2024
Pakistan Bus Accident: भारत (India) के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में रविवार का दिन बेहद ही दर्द भरा रहा. पाकिस्तान में हुए दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 तीर्थयात्रियों सहित कुल 37 लोगों की मौत हो गई. पहली दुर्घटना तब हुई जब 70 लोगों को ले जा रही एक बस बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तटीय राजमार्ग से अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान जली गई. बस शिया तीर्थयात्रियों को ईरान से लेकर पंजाब प्रांत वापस ला रही थी. पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल अधिकांश यात्री लाहौर या गुजरांवाला के हैं.
कश्मीर में हुई दूसरी घटना
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 35 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी निजी एम्बुलेंस सेवा चलाने वाले ईधी फाउंडेशन के कमर नदीम ने दी. मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, जो सभी साधनोती जिले के थे. दोनों हादसों के बाद पुलिस, प्रशासन और बचाव दल घटना स्थल पर मौजूद है.
राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) ने हादसे में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं. राष्ट्रपति ने राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. वहीं, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और लोगों की मौत पर खेद व्यक्त किया.