महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार की सुबह आयुध फैक्टरी में विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर घायल हो गए. हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया है. उन्होंने विस्फोट में जान गंवाने वालों के लिए शोक व्यक्त किया.
भंडाराः महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार की सुबह आयुध फैक्टरी में विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर घायल हो गए. हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया है. उन्होंने विस्फोट में जान गंवाने वालों के लिए शोक व्यक्त किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. बचाव दल घटनास्थल पर तैनात है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं.
इससे पहले जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ। विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ। विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14-15 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई। अग्निशमन दल और एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है। छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है.
पीड़ितों के परिजनों को दी जाएगी हर संभव मददः फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी. बचाव व राहत दल मौके पर मौजूद हैं. बचाव अभियान के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमें भी पहुंच गई हैं। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव अभियान में शामिल है। चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
विस्फोट पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की विफलता है.
प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई आपबीती
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं काम पर जा रहा था और मैंने हवा में मलबा उड़ते देखा। एक टुकड़ा मेरे पास आकर गिरा. डर से मैं वहां से भाग गया। मैंने आग और धुआं निकलते देखा। मैंने बहुत तेज धमाका सुना। पूरी इमारत उड़ गई।
2024 में भी हुई थी ऐसी ही घटना
जनवरी 2024 में भी भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के CX डिपार्टमेंट में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले भंडारा के पास सनफ्लैग कंपनी में विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन कर्मचारी झुलस गए थे। शुक्रवार की घटना इस साल की पहली ऐसी घटना है।
फैक्ट्री में सेना के लिए बनाए जाते हैं विस्फोटक व एसिड
भंडारा की इस फैक्ट्री में सेना के लिए एसिड से लेकर कई तरह के विस्फोटक बनाए जाते हैं। यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी हैं। छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक स्पेरिकल पाउडर भी यहीं बनाया जाता है। इस पाउडर का इस्तेमाल पहली बार दूसरे विश्व युद्ध में किया गया था। 1960 से इसे सिविलियंस को दिया जाना शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ेंः Earthquake : भूकंप के झटकों से दहली उत्तरकाशी, दहशत में लोग; जान-माल को कोई हानि नहीं