MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ के दौरान अप्रिय घटना को रोकने और निपटने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में पूरी तरह प्रशिक्षित और सक्षम फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. सरकार मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में विख्यात महाकुंभ को बिना किसी आपदा मुक्त संपन्न कराना चाहती है. इसके लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम का गठन किया गया है. इसमें मंडल, जनपद और मेला क्षेत्र में अधिकारी बिना किसी देरी किए कार्रवाई करेंगे.
पुलिस कमिश्नर को बनाया सुरक्षा अधिकारी
दरअसल, महाकुंभ के दौरान अप्रिय घटना को रोकने और निपटने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में पूरी तरह प्रशिक्षित और सक्षम फोर्स को तैनात कर दिया गया है. इसके बाद अब क्विक रिस्पॉन्स के साथ ही जवाबदेही तय करने के लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम गठन किया गया है. इसकी जिम्मेदारी मंडल, जनपद और मेला स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है.
महाकुम्भ के लिए प्रयागराज में की जा रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने विभिन्न स्थानों पर इन तैयारियों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।#MahakumbhCalling #MahaKumbh2025 #एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/Dpm8H4UFHG
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) December 31, 2024
साथ ही प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दे दी गई है. इसी तरह जनपद स्तर पर DM यानी जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज के DDMA इंसिडेंट कमांडर, अपर जिलाधिकारी को डिप्टी इंसिडेंट कमांडर और नगर के DCP को सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है. मेला क्षेत्र के लिए मेला अधिकारी को क्षेत्र का इंसिडेंट कमांडर नियुक्त कर दिया गया है. सहायक मेला अधिकारी को उप इंसिडेंट कमांडर, कुंभ मेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा अधिकारी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: 5 रुपये में आटा और 6 रुपये में चावल, जानें Mahakumbh में किसे मिलेगा इतना सस्ता राशन
45 दिन तक चलेगा महाकुंभ 2025
बता दें कि अधिकारियों की टीम महाकुंभ के दौरान किसी भी आपात स्थिति या आपदा के घटित होने बिना किसी देरी के एक्शन लेगी. जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान किसी भी आपदा पर जल्द कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम का गठन किया गया है.
गौरतलब है कि 12 साल बाद होने वाला महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से होगी. इसके साथ ही 26 फरवरी तक चलेगा. 45 दिवसीय इस उत्सव में सूबे की सरकार ने देश और विदेश से 40 करोड़ से ज्यादा संतों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई है. ऐसे में राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार के निर्देश पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन सबके अलावा पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर 50 हजार से अधिक जवान तैनात की जा रही है.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh सिर्फ आस्था का ही नहीं रोजगार का भी बन रहा साधन, जानें कैसे मिल रहा लोगों को काम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram