Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज नगरी में संगम के किनारे अपने पूरे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 जनवरी को होगी.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम नए कीर्तिमान रच रहा है. अब जानकारी सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज नगरी में अपने पूरे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 जनवरी को होगी.
सुबह 11 बजे से होगी कैबिनेट की बैठक
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को सारी तैयारियां करने का निर्देश दिया है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी मंत्री के साथ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान भी करेंगे.
इन सभी के अलावा बताया जा रहा है कि पूरे कैबिनेट मंत्रियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ में डुबकी लगाएंगे. इससे पहले साल 2019 के अर्ध महाकुभ में भी योगी आदित्यनाथ ने पवित्र स्नान किया था. इस दौरान भी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई थी.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में जा सकते हैं पीएम, मुख्य सचिव-DGP ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश
अब तक 7.45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी
गौरतलब है कि एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण किया था. साथ ही तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ICCC सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की थी. इसी बैठक में उन्होंने संभावना जताई थी कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा हो सकता है. साथ ही उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक भी संभव है. ऐसे में उन्होंने सभी हाई प्रोफाइल विजिट के लिए तैयारियां समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया था.
बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी. ऐसे में छठे दिन यानी शनिवार की दोपहर तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, छठे दिन तक यानी 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी की दोपहर तक 7.45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. इसके अलावा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें: ब्रह्मांड का निर्माण, Mahakumbh में मिलता है मोक्ष, क्यों खास है मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram