Asha Kiran Home Death Case: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम में रहस्यमयी तरीके से 14 बच्चों की मौत मामले में आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
02 August, 2024
Asha Kiran Home Death Case: दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने राजस्व विभाग को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में आशा किरण शेल्टर होम में 14 बच्चों की मौत मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. बता दें कि इन दिनों दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. पिछले महीने रहस्यमयी तरीके से यहां पर 14 बच्चों की मौत हो गई थी. आशा किरण मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के रहने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से संचालित एक सुविधा है. यह समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है.
कुपोषण से मौत होने की बताई जा रही वजह
राजस्व मंत्री आतिशी ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए अपनी चिंता जाहिर की है. 14 बच्चों की मौत होने की वजह स्वास्थ्य कारण और कुपोषण से बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आशा किरण होम में रहने वाले लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार इस बात से इन्कार कर रही है. सरकार का मानना है कि व्यवस्थाएं ठीक हैं.
यह भी पढ़ें: वायनाड भूस्खलन में 300 लोग अभी भी लापता, 190 से ज्यादा ने गंवाई जान
BJP इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएगी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से उसके सांसद योगेंद्र चंदोलिया (Yogendra Chandolia) इस मुद्दे को लोक सभा (Loksabha) में उठाएंगे. आश्रय गृह में व्यवस्थाएं देखने के लिए BJP के नेता इसका दौरा करेंगे. अखिल भारतीय भाजपा महिला मोर्चा (ABBMC) की उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता, BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता (Vijender gupta) ने कहा कि हमने आश्रय गृह में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन हमें घुसने नहीं दिया गया था.
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह राहुल गांधी के बारे में ऐसा क्या बोल गए… सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा