Cricket News : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे हैं और यहां पर वह शेन वॉर्न को याद करते हुए भावुक हो गए.
23 August, 2024
Cricket News : भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने दिग्गज पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को याद करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मेरे परिवार का कोई सदस्य चला गया हो. कुलदीप ने कहा कि शेन वॉर्न का मानना था कि मेरे और उनके बीच में अच्छा रिश्ता रहा है. इस दौरान कुलदीप यादव ने शेन वार्न की प्रतिमा के सामने एक तस्वीर भी खिंचवाई. बता दें कि साल 2022 में शेन वॉर्न थाईलैंड के एक टूर पर गए थे जहां उनको हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद विश्व के सबसे शानदार स्पिनर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
‘शेन वॉर्न मेरे आदर्श’
कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनसे गहरा नाता रहा था. वहीं, टी-20 विश्व विजेता क्रिकेटर की ऑस्ट्रेलिया यात्रा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से कुछ महीने पहले हुई है, जो 22 नंवबर से शुरू होने जा रही है. घुटने की चोट से उभरने के बाद कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मुख्यालय का दौरा किया और CEO निक हॉकले (Nick Hockley) से ऑनलाइन बातचीत भी की.
भारत-AUS के बीच होगी ट्रॉफी
भारतीय स्पिनर ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और इस साल के अंत में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज का इंतजार कर रहा है. कुलदीप ने बताया कि भारतीय टीम के फैंस पूरी दुनिया में समर्थन करने के लिए पहुंच जाएंगे और मुझे विश्वास है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी बड़ी संख्या में आएंगे.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का जिसने कोर्ट में लड़ा केस, उसी से हो गया प्यार; फिर किया निकाह