Kerala Wayanad Landslide Update : केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने इतने बड़े हादसे के बाद राज्य में 2 दिन का शोक घोषित किया है. सीएम ने बताया कि 34 शवों की पहचान कर ली गई है.
30 July, 2024
Kerala Wayanad Landslide Update : केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला. कुदरत के इस कहर में अब तक 93 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच अब भी सैकड़ों लोग भूस्खलन के चलते मलबे में दबे हैं, जिन्हें निकालने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में थोड़ी दिक्कत जरूर आ रही है.
अब तक 34 शवों की हुई पहचान
केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने इतने बड़े हादसे के बाद राज्य में 2 दिन का शोक घोषित किया है. सीएम ने बताया कि 34 शवों की पहचान कर ली गई है और परिवारों को सौंपने की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि 16 शव पोथुकल गांव की नदी छलियार से बरामद किए गए हैं.
पीड़ितों के लिए बनाए गए शिविर
मुख्यमंत्री पी. विजयन का कहना है कि भूस्खलन का यह हादसा सोमवार-बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजे और सुबह 4 बजे के बीच हुआ. अचानक हुए हादसे के चलते सैकड़ों लोग मबले में दब गए. इस हादसे के दौरान ग्रामीण गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. बेघर हुए लोगों के लिए जिले में 35 शिविर बनाए गए हैं और 3000 से अधिक लोगों को यहां पर ठहराया गया है. इनके लिए यहां खाने-पीने के साथ जरूरत पड़ने पर दवाइयों का भी इंतजाम किया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने और पीड़ितों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
बुधवार को वायनाड जाएंगे राहुल-प्रियंका
क्षेत्रीय सांसद रह चुके राहुल गांधी बुधवार को अपनी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ वायनाड जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसका एलान पहले ही किया जा चुका है. इसके साथ ही पीएम मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख भी जताया है.
यह भी पढ़ें- लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं, अवैध धर्मांतरण अधिनियम हुआ पारित; अब उम्रकैद तक की होगी सजा