Kawasi Lakhma Arrest: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में ED ने तीसरी बार की पूछताछ के बाद पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है.
Kawasi Lakhma Arrest: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बहुत बड़ा एक्शन लिया है. ED ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरी बार पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे थे. इसी दौरान ED ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले दो बार ED ने 8-8 घंटे तक पूछताछ किया था.
सिंडिकेट के जरिए इस घोटाले को दिया अंजाम
दरअसल, आरोप है कि साल 2019 से लेकर 2022 सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध शराब पर डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर ग्राहकों को बेची गई थी. इस दौरान कवासी लखमा छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री के पद पर थे. इसी मामलें में ED ने FIR दर्ज की थी. ED ने अपने आरोप में कहा है कि इससे छत्तीसगढ़ शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है. ED की ओर से दर्ज FIR की जांच छत्तीसगढ़ ACB कर रही है.
ACB ने ही करोड़ों के राजस्व के नुकसान की जानकारी दी थी. ACB ने अपनी जांच में पाया था कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD AP त्रिपाठी और छत्तीसगढ़ के कारोबारी अनवर ढेबर ने मिलकर अवैध सिंडिकेट के जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया था. ED ने पहले ही अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया था. कई अन्य आरोपी भी ED की गिरफ्त में हैं.
यह भी पढ़ें: ‘लालू ने अहमियत दी…’, बिहार में पशुपति पारस ने कर दिया ‘खेला’; अब क्या करेंगे नीतीश कुमार
कवासी लखमा पर कमीशन खाने का आरोप
इस मामले में पहली बार पिछले साल 28 दिसंबर को ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के आवास पर रेड डाली थी. रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले में कार तक की तलाशी ली थी. कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई थी.
ED ने अपनी जांच में बताया कि पहले पता चला था कि अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा समेत कई अन्य लोगों का एक सिंडिकेट छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिक्री का काम कर रहा है. इस घोटाले की रकम ED ने 2,161 करोड़ रुपये बताई है. साथ ही ED ने कहा है कि इस घोटाले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाले से POC से हर महीने कमिशन मिलता रहा है. ऐसे में ED ने दो बार पहले भी पूछताछ की थी. इसमें उनके बेटे भी शामिल थे. अब ED ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल और राहुल के बीच तीखी जुबानी जंग, जानें क्या है दो दोस्तों के दुश्मन बनने की वजह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram