Haryana Recruitment News: हरियाणा में चुनाव आयोग ने कॉन्सटेबल और अन्य भर्ती के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी है.
22 August, 2024
Haryana Recruitment News: हरियाणा में चुनाव आयोग ने कॉन्सटेबल और अन्य भर्ती के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी है. अब जब तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं हो जाते किसी भी परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसको लेकर शिकायत की थी कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. इसके बाद चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी किया .
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कॉन्सटेबल और अन्य भर्ती के रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग से आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत की थी. उन्होंने 5600 पदों पर कॉन्सटेबल और 76 टीजीटी और पीटीआई के पदों पर भर्ती को लेकर शिकायत की कि किसी भी परीक्षा का रिजल्ट घोषित करना नियमों का उल्लंघन है. इसके बाद चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी. हालांकि सरकार की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने कहा ये भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू गई थीं. इसलिए यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है, लेकिन फिर भी किसी को किसी तरह का कोई अनुचित लाभ ना मिले इसलिए भर्ती के रिजल्ट विधानसभा चुनाव के पूरा हो जाने तक जारी नहीं किए जाएंगे.
हरियाणा में कब है चुनाव
चुनाव की घोषणा के बाद से ही हरियाणा में आचार संहित लागू हो चुकी है. हरियाणा 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. पांच सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 12 सितंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है.
यह भी पढ़ें : आंध्रप्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत; 33 से ज्यादा घायल