Delhi CM Oath Ceremony : 8 फरवरी, 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन BJP ने इसको खत्म कर दिया है और रेखा गुप्ता के ऊपर CM पद के लिए मुहर लगा दी.
Delhi CM Oath Ceremony : रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता आज (गुरुवार) दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. कार्यक्रम करीब सुबह 11 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1 बजे समाप्त हो जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लोगों को निर्देश दिया गया है कि वक्त पर अपनी सीट को ग्रहण कर लें. इसके अलावा अतिथियों शपथ ग्रहण में 12 बजे शामिल होंगे. वहीं, रेखा गुप्ता के अलावा 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
PM की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह
रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं और उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां करीब-करीब पूरी होने के बाद SPG ने समारोह अपने कब्जे में ले लिया है. इस दौरान खास बात यह देखने को मिलेगी कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत झुग्गी-झोपड़ियों के प्रधानों से करवाया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी को सम्मानित करवाने के लिए महिला आटो ड्राइवर व कैब ड्राइवरों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
यह विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
- मनजिंदर सिंह सिरसा
- कपिल मिश्रा
- डॉ. पंकज कुमार सिंह
- आशीष सूद
- रविन्द्र इंद्रराज
- प्रवेश साहिब सिंह
27 साल बाद सत्ता में वापसी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली की सत्ता में 27 सालों बाद वापसी हो रही है और इसके लिए BJP ने कड़ी मेहनत करने के बाद बहुमत से सरकार बनाएगी. 8 फरवरी, 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री का इंतजार लोगों को हो रहा था लेकिन अब पार्टी की विधायक दल में बहुमत के साथ रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए चयन कर लिया. हालांकि, BJP की तरफ से यह काफी चौंकाने वाला फैसला है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा और तीन बार के विधायक विजेन्द्र गुप्ता मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- Delhi: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानें DU अध्यक्ष से CM तक का राजनीतिक सफर