Artist Sushil Kumar Death : दिल्ली के शाहदरा इलाके में हो रही रामलीला में मंचन के दौरान राम का किरदार निभा रहे सुशील कुमार नाम के कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह अलग बात है कि अब तक हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं हुई है.
06 October, 2024
Artist Sushil Kumar Death : देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में रामलीला मंचन के दौरान कलाकार की मौत हो गई. वह मंच पर राम का किरदार निभा रहा था. इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी बाद में मौत हो गई. इस हासदा का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह यह कलाकार अभिनय करने के दौरान छाती पर हाथ रखता है और दर्द के एहसास के साथ स्टेज से बाहर निकल जाता है. इसके बाद अस्पताल से उसकी मौत की खबर सामने आती है.
कलाकार की मौत से लोग भी हैरान
राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक (Sushil Kumar) नाम के कलाकार की स्टेज पर मौत को लेकर लोगों ने भी हैरान जताई है. बताया जा रहा है कि मंचन के दौरान राम का किरदार निभा रहे कलाकार सुशील कौशिक को हार्ट अटैक आ गया. वह जयश्री रामलीला के मंच पर अभिनय के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए.
प्रॉपर्टी डीलर थे कलाकार
राम का किरदार निभा रहे सुशील कुमार पेशे से प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer Sushil Kumar) थे, जबकि उनके पिता एस के कौशिक लेफ्टिनेंट के पद से रिटायर्ड हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के विश्वकर्मा नगर में चल रही रामलीला के दौरान राम का अभिनय करते हुए कलाकार की मौत हो गई. हार्ट अटैक होने से मौत होने की आशंका है, लेकिन डॉक्टरों या अस्पताल की ओर से इस तरह की पुष्टि नहीं की गई है.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
स्टेज पर सुशील कुमार के हार्ट आने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि सुशील कौशिक की तबीयत खराब होने के बाद वह मंच से वापस चले गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : ममता सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर, मांगे पूरी ना होने तक जारी रखेंगे प्रदर्शन