Jammu & Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर से दिल लुभाने वाली खबर सामने आई है. घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ की शुरुआत से लोगों में खुशी देखी जा रही है.
Jammu & Kashmir Weather Update: कश्मीर घाटी में अत्यंत कड़ाके की ठंड ‘चिल्ला-ए-कलां’ की शुरूआत हो गई है. ऐसे में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से साढ़े आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. ये पांच दशक में दिसंबर की सबसे ठंडी रात थी. सबसे ठंडी रात 1974 में दर्ज की गई थी. जब श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. साल 1891 के बाद ये तीसरी सबसे ठंडी रात थी.
कितना रहा न्यूनतम तापमान?
पिछले कुछ दिनों से घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा है. जम्मू संभाग में भी उधमपुर, राजौरी और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. हालांकि, घाटी में कुछ दिनों में ठंड से राहत तो मिली है. ऐसे में जम्मू में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया.
परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
कड़ाके की ठंड की वजह से कई इलाकों में पानी की लाइन और डल झील सहित कई जलाशय जम गए हैं. डल झील में चप्पू से बर्फ तोड़कर नाव चलाई जा रही है. साथ ही कई इलाकों में जलापूर्ति लाइनें भी जम गई है. पाइप लाइन में पानी जम गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने जताई संभावना
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक ज्यादा ठंड रहने का अनुमान जताया है. 21-22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि 27 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की सुबह तक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर में सबसे कठोर 40 दिनों तक ठंड का दौर ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. चिल्ला-ए-कलां 31 जनवरी 2025 को खत्म होगा. इसके बाद 20 दिन तक चलने वाली ‘चिल्लई-खुर्द’ में शीत लहर का दौर जारी रहेगा. ‘चिल्लई-खुर्द’ के बाद 10 दिन तक ‘चिल्लई-बच्चा’ का दौर रहता है.
यह भी पढ़ें: RJD नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर कसा तंज, प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात